Surprise Me!

Navratri Special Vrat Recipe | नवरात्रि व्रत के लिए रेसिपी | Sabudana Khichdi Full Recipe | Boldsky

2019-09-28 138 Dailymotion

Navratri Special Vrat Recipe, Sabudana Khichdi Full Recipe<br /><br />इस वीडियो में आपको नवरात्रि व्रत में खाने के लिए साबुदाने की खिचड़ी की पूरी रेसिपी देखने को मिलेगी। <br />सामग्री- साबुदाना, मूंगफली के दाने, आलू, टमाटर, जीरा, सेंधा नमक, हरी मिर्च, देसी घी<br />विधि- साबुदाने को 3-4 घंटे के लिए भिगों दे। मूंगफली के दाने को हल्का सा फ्राई कर लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें जीरा, हरी मिर्च, आलू और नमक डालकर उसे धीमी आंच पर ढककर रख दें। आलू पकने के बाद उसमें टमाटर डालें और फिर कुछ देर के लिए टमाटर के गलने तक उसे पकाएं फिर उसमें भीगा हुआ साबुदाना मिला दें। आपकी साबुदाने की खिचड़ी तैयार है। <br /><br />#Navaratrivratfood #Navaratrifood #Sabudeanekikhichdi

Buy Now on CodeCanyon